सीकर रेलवे स्टेशन की हिस्ट्री जो आप नहीं जानते होंगे 

क्या आप जानते है सीकर जयपुर के बीच पहली ट्रेन आज से ठीक 97 साल पहले सन 1922 को  चली थी।

सन 1921 में जयपुर के महाराजा सवाई माधो सिंह ने सीकर रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण करवाया था। 

जिसके एक साल बाद 12 जुलाई 1922 को पहली ट्रेन जयपुर से सीकर पहुंची थी

सीकर में पहले ओपन रेलवे स्टेशन था,आज की बात करें तो सीकर जंक्शन का रुप ले चुका है।

दो सगी बहनों ने की एक ही दूल्हे से शादी ,जानिये पूरा मामला