भारत में ये कार बिकती है सबसे ज्यादा , इन 5 से 6 लाख तक की कीमत वाली कारों ने करा सबको प्रभावित।

भारत में हर महीने कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। कीमत बढ़ने के बाद भी कारों की बिक्री में कमी देखने को नहीं मिली है।  टॉप की लिस्ट में मारुति, टाटा और हुंडई ब्रांड्स की ही कारें शामिल हैं। आज हम आपको 2023 में बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों से अवगत कराएँगे , जिस से आपको भी अपनी नई गाडी लेने में मदद हो सके, कहावत है जो दिखता है वही बिकता है अक़्सर कारों के मामले में ये कहावत सही साबित होती है।

Maruti Suzuki Swift

2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे अधिक बिकने वाली कार और सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक है. स्विफ्ट को भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था और तब से इसने लाखों की बिक्री की है , मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2022 मार्च में 13623 यूनिट बेचीं गयी थी , वही इस साल 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 17,559 यूनिट बेचीं गयी है इसके मुताबिक इस साल 29 % बढ़ोतरी हुयी है .मारुति स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 8.89 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Wagon-R

इसके अलावा दूसरे नंबर पर Maruti Wagon-R है ,मारुति सुजुकी जापानी ब्रांड का ये मॉडल हर महीने लगातार बिक्री करता हुआ आरहा है फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 16,889 यूनिट बेची थी और यह उस महीने चौथा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था. लेकिन इस बार मारुति ने वैगनआर की 17305
यूनिट बेचकर मार्च में दूसरा स्थान हासिल किआ है . मारुति वैगनआर की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Brezza


मारुति ने तीसरा स्थान भी बरकरार रखा है, मारुती सुजुकी ब्रेज़ा सबसे ज्यादा बिकने वाली suv बनी हुई है टाटा की नेक्सॉन और ह्युंडई की क्रेटा के मॉडल को पछाड़ा है। 16,227 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति ब्रेजा तीसरे नंबर पर रही है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Suzuki Baleno


मारुति सुजुकी बलेनो मार्च 2023 में 16,168 यूनिट्स की बिक्री के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक थी.स्विफ्ट ने पिछले साल मार्च महीने में 14,524 यूनिट्स की बिक्री के बाद साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. बलेनो की लोकप्रियता के बार कार मेकर्स ने फ्रोंक्स नाम के एक एसयूवी वर्जन को लॉन्च करने का प्लान कर दिया है. मारुति बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती और 9.88 लाख रुपये तक जाती है. मारुति बलेनो को 9 वेरिएंट में पेश किया गया है

Tata Nexon


टाटा की कार ने 5वें स्थान पर कब्जा जमाया है। पिछले कुछ सालों से टाटा ने अपनी कार में बेहतरीन बदलाव किए हैं, जिससे टाटा की कार भी लोकप्रियता हासिल कर रही है। मार्च 2023 में टाटा की कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 44047 यूनिट का था। Tata Nexon ने मार्च 2023 में 14769 की बिक्री करी है पिछले महीने के मुकाबले 5 % सेल्स मैं बढ़ोतरी देखी गयी है। टाटा नेक्सॉन की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती और 14.35 लाख रुपये तक जाती है.

Top Best Selling Cars In March 2023

  • Maruti Swift – 17,559 यूनिट्स
  • Maruti WagonR – 17,305 यूनिट्स
  • Maruti Brezza – 16,227 यूनिट्स
  • Maruti Baleno – 16,168 यूनिट्स
  • Tata Nexon – 14,769 यूनिट्स
  • HyundaiCreta – 14,026 यूनिट्स
  • Maruti Dzire – 13,394 यूनिट्स
  • Maruti Eeco – 11,995 यूनिट्स
  • Tata Punch – 10,894 यूनिट्स
  • Maruti Grand Vitara – 10,045 यूनिट्स

Q.5 से 6 लाख तक की कौनसी कार सबसे बढ़िया है ?

Maruti Suzuki alto -यह 5 लाख तक की कीमत पर भारत पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार 3.15 लाख रुपये से 4.84 लाख रुपये की रेंज में आती है।

Q. सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौनसी है ?


मारुति सेलेरियो इस समय सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की सूची में पहले स्थान पर बनी हुई है, जहां कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 26.68kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment