Andre russell : KKR के एहसान को याद कर भावुक हुए रसेल, कहाँ मेरे देश ने भी मुझ पर इतना निवेश नहीं किया



विंडीज के स्टार Andre russell का हाल ही में दिए स्टेटमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे वो कहते नज़र आरहे है कि इतने सालों में केकेआर ने जितना पैसा उनके इलाज पर खर्च किया है, उतना किसी और फ्रेंचाइजी या यहां तक कि उनके देश ने भी नहीं खर्च किया है. केकेआर के एहसान को याद कर भावुक नज़र आ रहे है Andre russell .

आपको बता दे,आईपीएल वर्ल्ड का सबसे बड़ा खेले जाना वाला लीग है । आईपीएल खिलाड़ियों पर जितना पैसा खर्च करता है, उतना पैसा कोई और क्रिकेट लीग नहीं खर्च करती है। यहां खिलाड़ी करोड़ों की रकम में टीम के साथ जुड़े हुए हैं। सिर्फ यही नहीं, फ्रेंचाइजी द्वारा उनकी फिटनेस का भी ध्यान रखा जाता है।


केकेआर ने कराया घुटनों का उपचार

पिछले कुछ सालों से Andre russell घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। रसेल ने स्टार स्पोर्ट्स पर खुलासा किया है कि केकेआर टीम ने उनके इलाज में बहुत मदद की है। केकेआर टीम उनके घुटने के इलाज के लिए उनपर बहुत खर्च करती है उनको सही डॉक्टर्स और हॉस्पिटल की सुविधा दिला रही है। Andre russell बताते है की इतनी सुविधा उनकी खुद की टीम भी नहीं दे पाती है। में केकेआर टीम के इन एहसान की कद्र करता हूँ ।


आपको बता दे Andre russell को 2019 वर्ल्ड के दौरान घुटने का ऑपरेशन कराना पड़ा था। पिछले साल, रसेल का वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद होगया था , जब टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने दावा किया था कि अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए रसेल की उपलब्धता पर फ़िलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है।


Andre russell & IPL 2023

Andre russell 2014 से केकेआर की फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं और वर्षों से टीम के मुख्य खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं उनके बदौलत केकेआर की टीम खिताब जीतने में भी सफल रह चुकी है । हालांकि, रसेल का इस सीजन में अब तक कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, हाल ही में हुए आरसीबी के साथ मैच में उन्होंने एक बढ़िया फ़ॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बड़ा विकेट लिया था । रसेल ने 8 मैचों में अब तक 18 की खराब औसत से सिर्फ 108 रन ही बनाए हैं.

andre russell

कोलकाता नाइट राइडर्स का भी IPL 2023 में अब तक सीजन सामान्य सा रहा है, जिसने अपने आठ मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। केकेआर की टीम अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ झूझ रही है है. केकेआर टीम के कप्तान श्रेयश अय्यर भी इस साल मौजूद नहीं है. ऐसे में केकेआर टीम के लिए Andre russell की फॉर्म का वापस आना बहुत ही जरुरी होगया है।


Important Links

Home pageयहाँ क्लिक करे
Andre russell Instagram यहाँ क्लिक करे
Andre russell Emotional videoयहाँ क्लिक करे


FAQ About Andre Russell


Q. What is the highest score of Russell in IPL?

Ans -आंद्रे रसेल का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 88 है।


Q. आंद्रे रसेल की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans – जैसिम लोरा


Q. क्या आंद्रे रसेल के बच्चे हैं?

Ans -आंद्रे रसेल की एक बेटी आलिया रसेल है।

(Disclaimer: यहां Andre russell के बारे में दी गई जानकारी गूगल पर लिखित जानकारी से बताई गई है )

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment