आने वाले महीनो में ये कारें होने जा रही है लॉन्च 10लाख से 10करोड़ तक है इनकी कीमत


हालांकि, अप्रैल से लेकर 2023 के खतम होने तक कई मास-मार्केट वाहन लॉन्च होंगे। यहां उनमें से चार के बारे में हम आपको बता रहे है , इनकी प्राइस इनके परफॉरमेंस और इनके ब्रांड नाम की वजह से करोड़ो तक है।

  • मार्केट मै आने वाली कारे:-
    1.MG COMET
    2.MARUTI SUZUKI FRONX
    3.Maruti Suzuki Jimny
    4.Ferrari Purosangue

तो चलिए हम एक एक करके इन गाड़ियों के बारे मैं आपको बताते चलते है.

MG COMET:-

MG मोटर्स इंडिया भारतीय बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है। जबकि MG ZS EV को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था, कंपनी अब धमाके के साथ एक नए छोटे इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही है ।


नई एमजी कॉमेट ईवी 19 अप्रैल, 2023 को भारत में अपने पहले कदम रखने जा रही है। MG कॉमेट के प्राइस रेंज अभी तक सामने नहीं आई है पर हमारी उम्मीद से इसकी प्राइस 10 लाख के नीचे ही रखी जा सकती है.

MARUTI SUZUKI FRONX:-

मारुती के बारे में तो हम सब जानते है देश के हर नए युवा की पसंद मारुती होती है , Fronx हाल फिलहाल में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर की पेशकश करने वाला एकमात्र मारुति सुजुकी मॉडल है जो पहले बलेनो RS था। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कुल नौ पेंट शेड्स में आएगी , जिनमें से तीन डुअल टोन हैं।


मारुति सुजुकी इस महीने के अंत में फ्रोंक्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है , इसकी कीमत भी अभी सामने नहीं आई है उम्मीद है कि फ्रोंक्स की कीमत (बेस प्राइस ) 8 लाख से 11 लाख रुपये के बीच होगी।


Maruti Suzuki Jimny:-

SUV स्पेस में टाटा , महिंद्रा और हुंडई की तिकड़ी को तोड़ने का मारुति सुजुकी का दृढ़ संकल्प पहली बार 26 नवंबर, 2021 को जयपुर में एक डीलर सम्मेलन में बताया गया था जब मारुती ने JIMNEY के लांच की घोसणा करी ।

मारुति सुजुकी जिम्नी और फ्रोंक्स सब-कॉम्पैक्ट दोनों SUV मॉडल ने मिलकर 70 दिनों में 40000 बुकिंग मार्क को क्रॉस करदिआ है ।


JIMNY मई के महीने में मार्केट में दिखाई देगी, जिम्नी की बुकिंग आप ऑनलाइन नेक्सा की वेबसाइट या लोकल डीलर से 25000 रुपये देकर करवा सकते है, उम्मीद करी जा रही है इसकी कीमत 12 लाख (ex -शोरूम) तक रखी जासकती है।


Ferrari Purosangue:-

फेरारी ने आखिरकार अपनी बहुत फेमस Purosangue SUV का प्रीमियर कर दिया है। जबकि इसके विवादा किये जा सकने वाले डिजाइन और पावरट्रेन सहित विभिन्न विवरण ऑनलाइन लीक हो गए थे, कंपनी अब तक अपने बहुत सारे रोमांचक विवरणों को छुपाए रखने में सफल रहा था।


यह दिखने में suv जैसे है लेकिन Ferrari कंपनी Purosangue को SUV कहने से इनकार कर सकती है

Ferrari Purosangue दुनिया भर में डिलीवरी देना शुरू कर चूका है ,लेकिन भारत मैं परेशानी यह है कि यदि आपके पास पहले से फेरारी नहीं है, तो आप ये मॉडल नहीं खरीद सकते क्योंकि ऑर्डर की पहली बुकिंग केवल मौजूदा फेरारी मालिकों के लिए रखी गयी है ।

और यह कीमत में भी कम नहीं है। सभी करों और शुल्कों के भुगतान के साथ, आप 7 करोड़ रुपये के आसपास इसकी कीमत पाएंगे।

और भी पढ़िए ………

Leave a Comment