जानिए IPL के ये 30 रिकार्ड्स जो वापस तोड़ पाना असंभव से है

भारतीय क्रिकेट मै 2 इवेंट ऐसे हुए है जिनको हमेशा याद रखा जायेगा , पहली है कप्तान धोनी का ICC इवेंट का जितवाना और दूसरी है इंडियन क्रिकेट में आईपीएल (IPL) लीग की शुरुआत , एक दशक से अधिक समय हो गया है जब हमने पहली बार इस टूर्नामेंट को देखा था और इसके पहले मैच ने हमें आने वाले वर्षों में जो अनुभव होने जा रहा था, उसमें एक बड़ी झलक दे दी थी।

आज हम 30 सबसे बड़े आईपीएल रिकॉर्ड आपको बताने वाले है

1. सबसे ज्यादा रन :-

एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी कोई और नहीं क्रिस गेल हैं उस पॉवरहीटिंग के साथ 175 रन बनाने वाले सिर्फ वो एक ही हो सकते है यह रिकॉर्ड 2013 से अभी तक टूट नहीं पाया है

2.एक ओवर में सबसे ज्यादा रन हिट:-

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 2 प्लेयर इस ख़िताब को शेयर करते है रविन्द्र जडेजा और क्रिस गेल , दोनों ही लेफ्ट हैंड प्लेयर है.

रविन्द्र जडेजा ने 2021 में हर्षल पटेल के खिलाब 37 रन बना डाले थे , और क्रिस गेल भाई साहब ने तो 2011 में ही बना दिए थे

3. आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

सबसे तेज़ 50 रन बनाने वाला खिलाडी इंडियन टीम के विकेट कीपर KL राहुल है, 14 बाल में 4 सिक्स और 6 चौकों मै बना दिए थे 50 रन।

इसके साथ ही ये रिकॉर्ड पैट कम्मिंस भी शेयर करते हुए नज़र आये 2022 मै जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करी।

4.आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक

सबसे तेज़ शतक तो क्रिस गेल ही बना सकते है यह रिकॉर्ड तो लगता नहीं कभी टूट पायेगा 30 बाल मै बना दिए थे 100 रन

5. आईपीएल का सबसे लंबा छक्का

आईपीएल का सबसे लंबा छक्का एल्बी मोर्कल ने 125 मीटर का मारा था ये रिकॉर्ड अपने आप मै अद्भुत है

लेकिन इसके बाद 124 मीटर का प्रवीण कुमार ने लगाया था जी हां बॉलर प्रवीण कुमार।


6. सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की बात हो तोयह KLRAHUL और QUINTENDEKOCK ने बनायीं थी 210 रन की नाबाद।

7. सबसे ज्यादा बार ZERO पर आउट

यह खिताब मनदीप सिंह को जाता है जो पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आते है जो 14 बार जीरो पर आउट हो चुके है

लेकिन एक खिलाडी और है जो भी 14 बार जीरो पर आउट होचुके है अपने कप्तान रोहित शर्मा।

8. आईपीएल में हैट्रिक

सबसे ज्यादा हैट्रिक तो अमित मिश्रा के नाम पर ही दर्ज़ है 3 बार , अभी भी ग्राउंड पर खेलते नज़र आते है

9. आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट

DJBRAVO चेन्नई के सुपरस्टार ने लिए है सबसे ज्यादा विकेट 161 जिसके आसपास ही कोई नज़र नहीं आरहा अभी तो.

10. आईपीएल इतिहास में मेडेन ओवर

प्रवीण कुमार सबसे लम्बा छक्का ही नहीं गेंदबाज़ी मै भी एक रिकॉर्ड और रखते है 14 ओवर मेडेन डालने का।

11. आईपीएल में सबसे ज्यादा डिसमिसल

विकेट के पीछे से विकेट लेना भी कुछ कम नहीं होता टीम के लिए जो धोनी के आलावा कोई नहीं कर सकता 170 विकेट दिलवाने का ख़िताब रकते है।

12. एक टीम का सर्वाधिक स्कोर


रन की बात हो और RCB का नाम ना हो ऐसा होसकता है भला 263 रन बना दिए थे पुणे के खिलाफ ,

13. आईपीएल में सबसे ज्यादा टोटल चेज


राजस्थान रॉयल्स ने 224 का टारगेट चेस कर दिखाया था 2020 में UAE के ग्राउंड पर।

14. सबसे ज्यादा मैच जितने वाली टीम


सबसे ज्यादा मैच जितने वाली टीम दिलो पर राज़ करने वाली मुंबई इंडियंस है

15. सबसे कम रन को डिफेंड


कम रन दे दीजिये ये कप्तान फिर भी मैच जितवा देगा जी धोनी THALA की बात हो रही है 116 रन का टारगेट भी इन्होने सामने वाली टीम को बनाने नहीं दिया

16. सबसे ज्यादा लगातार जीत


KKR ने 2014 -2015 के सीजन में लगातार 10 मैच जीते थे है ना शानदार। आईपीएल ट्रॉफी भी इन्ही के नाम थी उस सीजन

17. आईपीएल इतिहास में सबसे कम रन


ज्यादा रन तो बना ही दिए थे RCB टीम ने लेकिन कम रन बनाने का ख़िताब भी वही रखते है 49 रन पर सिमट गयी थी टीम

18. सबसे ज्यादा मैच खेले


सबसे ज्यादा मैच अब तक खेलने वाले खिलाडी धोनी ही है 234 मैच खेल चुके है अभी तक

19. आईपीएल में मोस्ट मैन ऑफ द मैच


सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ मैच 360 ABD को जाता है कुल 25 बार इन्होने शानदार प्रदशन किया था

20. सबसे ज्यादा रन अब तक


जहा बात रन बनाने की हो वहा तो कोहली का नाम ही होसकता है सिर्फ 6844 रन बना चुकेहै अबतक , और रुकने का नाम नहीं है

21. आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच


कैच लेने की बात हो और सुरेश रैना का नाम ना हो ये हो सकता है भला, 109 कैच का रिकॉर्ड रखते है।

22. एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा


केकेआर ने दे दिए थे 28 रन एक्स्ट्रा मै सीजन के शुरुआत मै ही।

23. सबसे ज्यादा कप्तानी


सबसे ज्यादा कप्तानी करने के मुकाबले मै धोनी को कोई नहीं हरा सकता अपने 234 मैच मै से 215 मे तो खुद कप्तान थे

24. सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम


सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है कुल 5 बार जीत चुकी है अबतक

25. आईपीएल का पहला सुपर ओवर


पहला सुपर ओवर 2009 के सीजन में KKR और राजस्थान रॉयल्स के बिच खेला गया था RR ने करी थी जीत दर्ज़।

26. सबसे ज्यादा पर्पल कैप


पर्पल कैप सबसे ज्यादा बार 2 प्लेयर ने हासिल करी है भुवनेश्वर कुमार और DJBRAVO

27. सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप


सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप डेविड वार्नर के नाम पर है 3 सीजन कर चुके है रन बनाने का कारनामा

28. एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाला


बसील थम्पी ने दिए थे 4 ओवर में 70 रन RCB के खिलाफ

29. एक सीजन मै सबसे ज्यादा 100 रन

4 बार 100 मारने का ख़िताब रखते है विराट कोहली और जॉस बटलर ,2016 और 2022 मै

30. प्लेऑफ मै सबसे ज्यादा बार

धोनी की चेन्नई ही जा सकती है 9 बार उन्होंने प्लेऑफ मै कदम रखा था जिनमे 4 बार कर चुकी है खिताब अपने नाम


धन्यवाद अंतिम तक पढ़ने के लिए हमारी जानकारी बढ़िया लगी होतो शेयर करना न भूले।

और भी पढ़िए। …….

इस बात का ध्यान रखे नहीं तो आपका बैंक अकाउंट हो सकता है फ्रीज।

TATA CARS ने करदी ये नई कार लांच जानिए इसके बारे में

अगर आपका भी SBI में खाता है तो यह खबर आपके लिए

अनंत अंबानी अब आईपीएल में दिखाई क्यों नहीं देते, क्या है इसका कारण

Leave a Comment