Chardham Yatra 2023 : बद्री धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई पहली पूजा, हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल


Chardham Yatra 2023 : उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधामों की तीर्थ यात्रा की प्रतिक्षा समाप्त हो गई है इस वर्ष के लिए कपाट खुल चुके है । कपाट खुलते ही सबसे पहले बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. इस दौरान यहां पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के जरिए फूलों की वर्षा की गई.

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले :

उत्तराखंड में चमोली जपद में स्थित बद्रीनाथ धाम (Badrinath Mandir) के कपाट सुबह 7ः10 बजे शुभ मुहूर्त पर ब्रह्म बेला में पूरे वैदिक मंत्रोचारण एवं विधि विधान के साथ खुल गए हैं. मंदिर को जिला प्रशासन ने 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. कुबेर जी, श्री उद्वव जी एवं गाडू घडा दक्षिण द्वार से मंदिर में परिसर में लाया गया. इसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी रावल समेत धर्माधिकारी, हकहकूधारी एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गए.

CHARDHAM YATRA 2023


मुख्य पुजारी वीसी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने गर्भगृह में भगवान बद्रीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए सबके लिए मंगलमय की कामना की. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री विशाल के दर्शन किये . हल्की बर्फबारी और बारिश के बीच बैंड की मधुर धुन और भगवान बदरीनाथ के जयकारे के साथ स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Chardham Yatra 2023 : अन्य तीर्थस्थलों में भी आ रहे है दर्शालु

बद्रीनाथ मंदिर धाम के कपाट खुलने के साथ ही भू-बैकुण्ठ धाम के आसपास तप्तकुण्ड, नारद कुण्ड,देश के प्रथम गांव माणा, भीमपुल, वसुधारा जल प्रपात , शेष नेत्र झील, उर्वशी मन्दिर, ब्रह्म कपाल, नीलकण्ठ शिखर, माता मूर्ति मन्दिर एवं अन्य ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों पर भी श्रद्वालुओं एवं पर्यटकों की भीड जुटने लगी है.



अब तक कितने यात्री बद्रीनाथ पहुंचे?

पिछले कुछ सालो से लाखों श्रद्धालु बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। आइये नजर डाले आंकड़ों पर –

वर्षश्रद्धालूओ की संख्या
2016 6,54,355
2017 9,20,466
201810,48,051
201912,44,993
2020 1,55,055
2021197,997
20221,763,549

कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से 2020 और 2021 के आंकड़ों में गिरावट देखी गयी है , 2022 में रिकॉर्ड दर्शालु देखे गए है , इस बार शुरुआत में ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु रिकॉर्ड पंजीयन के साथ बदरीनाथ पहुंच रहे हैं.


Chardham Yatra 2023 : बुकिंग फर्जीवाड़ा

सावधान होजाईये अगर आप भी दर्शन को जा रहे है क्योंकि तीर्थ यात्रियों के साथ जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। लाखों रुपयों की चपत के बाद भी तीर्थ यात्री दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। फर्जीवाड़ा के सबसे ज्यादा मामले केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग में सामने आ रहे है। ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट की मदद से देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों को चपत लगाई जा रही है। आपको बता दे कि केदारनाथ के लिए अधिकृत वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर बुकिंग फिल्हाल फुल हो चुकी हैं।।

इस बार सरकार ने हेली टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी को अधिकृत किया है। अगर इस वेबसाइट पर टिकट उपलब्ध नहीं तो दूसरी साइट पर केदारनाथ हेली बुकिंग के लिए संपर्क न करें . फर्जीवाड़े की स्थिति में तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करा सकते हैं।


Important Links

Home pageयहाँ क्लिक करे
IRCTC OFFICIAL WEBSITEयहाँ क्लिक करे
chardham yatra 2023 registrationयहाँ क्लिक करे

FAQ


Q. चार धाम यात्रा के लिए कितने दिन लगेंगे ?

Ans – पूरी यात्रा में आपको 11 से 12 दिन लगेंगे।


Q. सबसे पहले किस चार धाम की यात्रा करें?

Ans – माना जाता है कि चार धाम की यात्रा दक्षिणावर्त दिशा में पूरी करनी चाहिए। इसलिए, आप क्रम में यमुनोत्री,गंगोत्री,केदारनाथ, अंत में बद्रीनाथ यात्रा कर सकते है।


Q. क्या केदारनाथ में ऑक्सीजन की कमी है?

Ans -जी हां, केदारनाथ में टॉप पर 40 प्रतिशत ऑक्सीजन लेवल तक रह जाती है।


यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment