Electricity Bill Rajasthan: आमजन को बिजली का बड़ा झटका! फ्यूल चार्ज बढे, जाने क्या है नए रेट


Electricity Bill Rajasthan : राजस्थान की जनता को एक बार फिर बिजली का झटका जोरों से लगने वाला है. राजस्थान डिस्कॉम्स के तहत आने वाली तीनों बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) ने बिजली की कीमतों में 45 पैसे प्रति यूनिट बढाकर बिल जारी करने की घोसणा करी है . यह राशि फ्यूल सरचार्ज के तौर पर बिजली उपभोगताओं से वसूली जाएगी .लिहाजा हर कंज्यूमर को 100 यूनिट पर अब 45 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। फ्यूल सरचार्ज का पैसा तीन महीने तक बिल में जुड़कर आएगा।

सरचार्ज वसूलने की वजह :

बिजली कंपनियों की तरफ से जारी बयान के मुताबिक यह फ्यूल सरचार्ज पिछले साल अप्रैल से लेकर जून में महंगी दरों पर खरीदे गए कोयले की वजह से वसूला जा रहा है। पिछले साल छत्तीसगढ़ से कोयला नहीं मिलने पर महानदी कोल माइंस से महंगा कोयला लेना पड़ा था। इसके साथ ही भारत सरकार के निर्देशों के हिसाब से 6 फीसदी आया​तित कोयला काम में लेना होता है। आयातित कोयला महंगा पड़ता है।सरकार अब महंगे कोयले से बनी बिजली के दाम को सरचार्ज के तौर पर वसूलेगी। यानी सरकार की ओर से इस साल अप्रैल से जून में खर्च की बिजली पर सरचार्ज वसूला जाएगा।

बिजली खरीद की वास्तविक परिवर्तित दर ज़्यादा बताते हुए बिजली कंपनियों की ओर से फ्यूल सरचार्ज उपभोक्ताओं पर लगाने के लिए स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन में याचिका लगाकर मंजूरी ली जाती है। उसी के तहत यह निर्णय लिया गया है।

आखिर जनता पर महंगाई का बोझ क्यों ?

बिजली बनाने के लिए महंगे दाम पर कोयला खरीदने के कारण लगातार यह हालात बन रहे हैं। कुछ माह पहले ही विदेश से 5.79 लाख मीट्रिक टन कोयला ख़रीदा गया था , जिसकी कुल लागत करीब 1042 करोड़ रुपए आंकी गई है।

हर महीने 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों और किसानों के सिंचाई के कनेक्शन पर फ्यूल सरचार्ज नहीं लिया जाएगा।फ्यूल सरचार्ज हर महीने 50 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों से ही वसूला जाएगा। 51 यूनिट प्रतिमाह से लेकर ऊपर तक सभी घरेलू, कॉमर्शियल, इंडस्ट्री बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज की आर्थिक मार पड़ेगी। बता दें कि राजधानी जयपुर सहित सभी बड़े शहरों में लाखों में संख्या में ऐसे घर है, जिनकी जेब पर इस खर्च का भार पड़ेगा।


कब से बढ़ कर आएगा बिल ?


आपको बता दे राजस्थान में बिजली की दरें पहले से ही देश में सबसे अधिक हैं। उपभोक्ता को मई में जारी होने वाली बिल में 45 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि देनी होगी। लिहाजा हर कंज्यूमर को 100 यूनिट पर अब 45 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। फ्यूल सरचार्ज का पैसा तीन महीने तक बिल में जुड़कर आएगा। डिस्कॉम्स ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इसके जरिए करीब 700 करोड़ रुपए की वसूली होगी।


Important Links

Home pageयहाँ क्लिक करे

Electricity Bill Rajasthan FAQ


Q. राजस्थान में एक यूनिट के कितने पैसे देने पड़ते है ?

Ans – सामान्य घरेलू उपभोक्ता के लिए 50 यूनिट तक राजस्थान सरकार द्वारा फ्री है उसके ऊपर लागत , यूनिट की खपत के अनुसार ₹6.5 से लेकर 7.95 है .


Q. राजस्थान का सबसे बड़ा बिजली घर कौन सा है?

Ans – कोटा सर्किल , राजस्थान का सबसे बड़ा बिजली घर है।


यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment