सोना खरीदारों के आ गए अच्छे दिन , धड़ाम से गिरे सोने के भाव जानें आज की कीमत

सोने के रेट में उतार-चढ़ाव का भाव लगातार जारी है। आज के दिन सोने और चांदी के भाव में फिर गिरावट आई। इस गिरावट से खरीदारों में खुशी का माहौल है, क्योंकि काफी दिनों से सोने के भाव लगातार बढ़ रहे थे। बीते कुछ दिनों में सोने के भाव पर ब्रेक लगा हुआ दिख रहा है हालांकि, अभी भी मार्केट में सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है।

अक्षय तृतीया का त्योहार 22 अप्रैल को मनाया जाता है । इस दिन लोग माता लक्ष्मी देवी और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करते हैं। अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने-चांदी की खरीदारी भी करते हैं।

क्या चल रहे है सोने चांदी के भाव Gold Price Today

कल गिरावट के बाद सोने और चांदी के भाव में तेजी नजर आई थी । वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के बड़े शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं आज देश में गोल्ड की कीमत 59,921 रुपये पर चल रही है । यह रेट आज सुबह 60,373 रुपये था। 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 35402 रुपये में आ गया है पिछले कारोबारी दिन में सोना 60,593 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। इस हफ्ते मैं 500 से ऊपर की गिरावट आ चुकी है , आपको बता दे बीते कुछ महीनो मै सोने के भाव सिर्फ आसमान को छूते जा रहे है।

इसके अलावा चांदी का भाव 73,775 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है । यह भाव आज सुबह 74,359 रुपये प्रति किलो के स्तर पर था। चांदी का भाव पिछले कारोबादी दिन में 74,642 रुपये प्रति किलो था। इस प्रकार सिल्वर के रेट में सुबह से शाम के बीच 584 रुपये की कमी दर्ज की गई है।

MCX पर किस रेट पर हो रहा TRADE :-

MCX इंडिया पर सोने की 2 महीने बाद की की फ्यूचर ट्रेड 788.00 रुपये की गिरावट के साथ 59,700.00 रुपये के लेवल पर TRADE हो रही है। चांदी फ्यूचर ट्रेड 1284.00 रुपये की गिरावट के साथ 73,965.00 रुपये के स्तर पर TRADE हो रही है।

सोने चांदी के दाम कैसे तय होते हैं :-

सोने चांदी की कीमत ट्रेड बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी मिनट पर क्या भाव चल रहे है उनको अगले दिन के लिए बाजार का भाव मान लिया जाता है। हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्ज के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको सोने के दुकानदार गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचते है।

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते है.

सोना खरीदें तो HUID का ध्यान रखे

HUID का फुल फॉर्म Hallmark Unique Identification है, जोकि अल्फान्यूमेरिक रूप में हम सबके सामने होगा। वहीं यह 6 डिजिट वाला HUID शब्दों और नम्बरों का कॉम्बिनेशन होगा, जिसके जरिये हम यह जान सकेंगे कि आपकी गोल्ड ज्वैलरी कहां बनी हुई है, साथ ही हॉलमार्किंग सेंटर का पता भी HUID नंबर के जरिये से किया जा सकेगा। इसके साथ ही HUID में BIS का लोगो, गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता आदि भी शामिल होती है

सरकार के नए नियम के अनुसार अब गोल्ड ज्वैलरी में 6 डिजिट का HUID नंबर अनिवार्य है , जिस से सोने की शुद्धता का पता किया जा सकता है । दूसरी ओर जिन गोल्ड ज्वैलरी में यह नंबर नहीं होगा, उनकी बिक्री नहीं की जा सकेगी। यदि कोई आपको ऐसी ज्वैलरी बेचता है तो आपको उसे बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-

महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

बार्बी डॉल का लुक इतना पसंद आया , लड़के ने खुद पर लाखो खर्च करके बन गया बार्बी बॉय

खाना खाते समय पानी पीना ठीक है या नहीं जान लीजिये इसके बारे में

आपका पैर पर पैर चढ़ाकर बैठना हो सकता है खतरनाक , जान लीजिये इसके नुक्सान

Leave a Comment