CRPF Constable Recruitment 2023: 9212 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्यता और रजिस्ट्रेशन तिथियों का पता कर ले


आप सभी को यह जानकर बेहद खुशी होगी कि सीआरपीएफ में 10वीं पास के लिए 9212 पदों पर भर्ती निकली है , आवेदन 27 मार्च से शुरू हो चूका है : CRPF Constable भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीआरपीएफ द्वारा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी. केंद्रीय औद्योगिक रिजर्व पुलिस द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन की कुल 9212 पदों पर भर्ती की जाएगी , सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 9212पदों के लिए जारी किया गया है। इस एग्जाम के योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च से 2 मई 2023 तक कर सकते हैं। CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।


CRPF Constable Recruitment 2023 :-

जैसा कि जानकारी में बताया गया है, की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 9212 नई भर्तियों के संबंध में 15 मार्च को ही एक अधिसूचना जारी कर दी थी , जिसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों आवेदन कर सकते है । जिसमें आपका चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के बाद होगा।

इसलिए, आप सभी इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 27 मार्च, 2023 से अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। और अधिक जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Website Link : – crpf.gov.in

CRPF Constable Recruitment 2023 Overview

Organisation Central Reserve Police Force (CRPF)
Category  Recruitment 2023
Posts  Constable (Technician and Tradesman)
Vacancy Details 9212
CRPF Salary  Rs. 21700- 69100/- (Level-3)                                             
Selection Process Online exam

PST And PET

Trade Test

DV

Medical exam


CRPF Recruitment 2023- Important Dates

सीआरपीएफ भर्ती 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 से 13 जुलाई 2023 तक आयोजित की जानी है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया बढ़ा दी गई है। 02 मई 2023 तक। सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए पूरा कार्यक्रम यहां देखें.

Events Dates 
CRPF Constable Notification 15th March 2023
CRPF Constable Registration Start Date  27 March 2023
Last Date 2nd May 2023
Admit Card Release Date   20 june 2023 to 25 June 2023                             
Exam Date 01 July 2023 to 13 July 2023


CRPF Constable Recruitment 2023 Application Fee

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को ₹100 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

CRPF Constable 2023 Vacancy Details

  • Male – 9105 Vacancies
  • Female – 107 Vacancies


CRPF Recruitment 2023 Eligibility

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक किसी के मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 मैं आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य ही होनी चाहिए। जबकि ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक की आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

CRPF Constable Recruitment 2023 Exam Pattern

नेगेटिव मार्किंग : 1/4th
समय अवधि: 2 घंटे
परीक्षा का तरीका: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

SUBJECT QUESTIONMARKS
ENGLISH/HINDI 2525
General Awareness and GK2525
Elementary Maths2525
Reasoning2525
Total 100100


CRPF Constable Notification PDF

CRPF Constable Notification 2023 PDF- Click to Download

CRPF Constable Notification 2023 PDF- Released on 18/04/2023


CRPF Recruitment 2023 Syllabus

SUBJECTTOPICS
ENGLISH 1.Ability to understand correct English
2.Basic comprehension and writing ability
3.Error Spotting
4.Fill in the blanks
5.Vocabulary
6.Spellings
7.English Grammar
8.Idioms and Phrases
9.Sentence Structure
10.Synonyms & Antonyms
11.Sentence Completion
12.Phrases and Idiomatic use of Words, etc
HINDI 1.व्याकरण
2.शब्दों का उपयोग
3.तत्सम एवं तदभव
4.वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
5.कारक
6.लिंग
7.त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
8.सन्धि
9.समास
10.शब्दावली
11.पर्यायवाची शब्द /समानार्थी शब्द
Numerical Ability1.​Fundamental Arithmetical operations
2.Decimals and Fractions and Relationship between Numbers
3.Time and Distance
4.Discount
5.Averages
6.Interest
7.Mensuration
8.Time and Work
9.Number Systems
10.Profit and Loss
11.Use of Table and Graphs
12.Ratio and Time
13.Percentages, Ratio & proportion
14.Computation of Whole Numbers
General Awareness1.Static General Knowledge
2.Indian and Union Territories
3.Current Affairs
4.Sports
5.Books and Authors
6.Important Schemes
7.People in news
8.History
9.Geography
10.Economics
11.Awards and Honors
12.Science & Technology
General Intelligence1.Classification
2.Analogy
3.Coding-decoding
4.Paper folding method
5.Matrix
6.Word Formation
7.Venn Diagram
8.Direction & Distance
9.Blood Relations
10.Series
11.Verbal Reasoning
12.Non-verbal reasoning


यह भी पढ़ें:-

अगर आपका भी SBI में खाता है तो यह खबर आपके लिए

महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

खाना खाते समय पानी पीना ठीक है या नहीं जान लीजिये इसके बारे में

आपका पैर पर पैर चढ़ाकर बैठना हो सकता है खतरनाक , जान लीजिये इसके नुक्सान


हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपको कोई भी मदद मिली हो तो इसे अपने व्हाट्सप्प या फेसबुक पर जरूर शेयर करे।

Leave a Comment