Chardham Yatra 2023 : तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खबर यात्रा को लेकर सरकार ने जारी किये आदेश

Chardham Yatra 2023:- उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारधामों की तीर्थ यात्रा की प्रतिक्षा समाप्त हो गई है इस वर्ष 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय के पर्व पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। 22 अप्रैल को खुल रहे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट के लिए आज चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया था , यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


Chardham Yatra 2023 :प्रतिदिन दर्शन का कोटा खत्म

अब प्रतिदिन दर्शन का कोटा खत्म कर दिया गया है। चारों धामों में अब कितने भी यात्री दर्शन कर सकेंगे। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। फैसले के बाद पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल सहित चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए चारधाम यात्रा में सीमित संख्या की बाध्यता समाप्त करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है

चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से ही पंजीकरण शुरू कर दिया था। अब तक इस यात्रा के लिए 15.14 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। इसमें बदरीनाथ धाम के लिए 4.56 लाख, यमुनोत्री धाम के लिए 2.40 लाख ,केदारनाथ धाम के लिए 5.41 लाख, गंगोत्री धाम के लिए 2.77 लाख, यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

संयुक्त रोटेशन ने इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए 1500 बसों का बेड़ा तैयार किया है। जिसमें विभिन्न श्रेणियों के वाहन उपलब्ध हैं। शुक्रवार को शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए गुरुवार की देर सायं तक संयुक्त रोटेशन की करीब चालीस बसों की बुकिंग हो चुकी थी। शुक्रवार को यह संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है।

हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा :-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Chardham Yatra 2023 के लिए प्रवेश द्वार पर तीर्थनगरी ऋषिकेश से यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बार सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करने का भी निर्णय लिया गया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है। सरकार तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के धामों के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

प्रशासन व् सुरक्षा

प्रशासन की ओर से यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए गुरुवार को विभिन्न शहरों में माक ड्रिल भी किया था । ऋषिकेश में इस बार पहली बार यात्रा ट्रांजिट कैंप से चारधाम यात्रा का संचालन किया जा रहा है।

यहाँ बस टर्मिनल कंपाउंड के समीप ही यात्रा ट्रांजिट कैंप तैयार किया गया है, जिसमें तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है। सभी नागरिक सुविधाओं से युक्त यात्रा ट्रांजिट कैंप में Chardham Yatra 2023 से जुड़े विभिन्न विभागों को भी एक छत के नीचे लाया गया है।

Chardham Yatra 2023 के लिए स्वास्थ्य सलाह:

उत्तराखंड में चारों धाम हिमालय की ऊंची चोटियों पर हैं, जिनकी ऊंचाई समुद्र तल से 2700 मीटर से भी अधिक है. ऐसे में इन जगहों पर आने वाले श्रद्धालु बहुत ज्यादा ठंड, कम आर्द्रता, अत्यधिक अल्टा वॉइलेट रेडिएशन, कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन की मात्रा से प्रभावित हो सकते है जहां बहुत ही ज्यादा सर्दी और ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बार श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी चारधाम यात्रा का प्लान बना रहे हैं या फिर जाना चाहते हैं इस एडवायजरी को अच्छी तरह से जानना बेहद जरूरी हैं.

सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ एडवायजरी (Health Advisory) जारी की है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए पहले से योजना तैयार करें और पैकिंग का खास ख्याल रखें. चारधाम यात्रा के लिए कम से कम सात दिनों का समय रखें. यात्रा से पहले रोजाना व्यायाम करें, 20-30 मिनट तक पैदल चलें. अगर आपकी उम्र 55-60 साल से ज्यादा है और आप हाई बीपी, शुगर, दिल की बीमारी या अस्थमा से पीड़ित है तो अपना फिटनेस लेवल अवश्य चेक करें. मैदानी इलाकों में भले ही गर्मी है, लेकिन पहाड़ों पर अब भी काफी ठंड पड़ रही है, ऐसे में गर्म, ऊनी कपड़े, बारिश से बचने के लिए रेनकोट या छाते भी साथ रखें. यात्रा के दौरान अपनी दवाईयां, प्रिसक्रिप्शन और सभी उपकरण भी साथ रखें. चढ़ाई के वक्त हर एक घंटे या ऑटोमेटिक चढ़ाई के हर दो घंटे में 5 से 10 मिनट का ब्रेक लें.

यात्रा के दौरान अगर किसी को शरीर में सुन्नता ,सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना या चलने में कठिनाई, सीने में दर्द, लगातार खांसी, उल्टी, या शरीर ठंडा पड़ने लगता है तो फौरन पास में स्थित चिकित्सा केंद्र में स्वास्थ्य सहायता लें. जरा सी सावधानी आपकी जान बचा सकती है.

कोई भी स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी होने पर तत्काल 104 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-

महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

अगर आपका भी SBI में खाता है तो यह खबर आपके लिए

खाना खाते समय पानी पीना ठीक है या नहीं जान लीजिये इसके बारे में

आपका पैर पर पैर चढ़ाकर बैठना हो सकता है खतरनाक , जान लीजिये इसके नुक्सान

Leave a Comment