ऊँगली में फँसी अँगूठी (RING) को कैसे निकालें , जान लीजिये बहुत काम आएगा


कई बार हम अपनी फेवरेट रिंग (RING) को उंगलियों में जबरदस्‍ती डाल लेते हैं, या फिर जब एक अँगूठी काफी दिनों से नहीं उतारी हो तो जब इन्‍हें निकालने का वक्‍त आता है तब ये आसानी से नहीं उतर रही हो तो घबरायें नहीं, उसे काटने की कोशिश न करें।

अमेरिकन सोसायटी फॉर सर्जरी ऑफ द हैंड के अनुसार , कई बार गठिया की वजह से शरीर में परिवर्तन आता है और उंगलियों के जोड़ और टिश्‍यू में सूजन आ जाती है. जिस वजह से लोगों ने जो काफी समय से अंगूठी पहनी हुयी है उसको निकालने में कई बार परेशानी झेलनी पड़ती है.

काफी तकलीफ देने वाला वाकया होता है ये जब ऐसा कुछ खुद के साथ हो हम आपको यहां कुछ तरीके बता देते है कि आप अंगूठी को उंगलियों से किस तरह आसानी से निकाल सकते हैं. और दर्द भी ना हो।

उंगली में अटकी अंगूठी को निकालने के आसान तरीके

1. महीन धागे का इस्तेमाल

पहले आप जिस अंगुली मै अगूंठी फसी है उसके चारो तरफ तेल लगा ले जी से थोड़ी चिकनाहट होजाये . अब एक महीन धागा लें और अंगूठी में डालकर एक तरह से निकाल लें. इस तरह आधा धागा अंगूठी के एक तरह होगा और आधा दूसरे तरफ रहेगा.


अब इस धागे को को धीरे से अंगूठी के आगे ज्‍वांट पर लपेटते हुए अच्‍छी तरह से पकड़कर रखें. अब दूसरे तरफ के रिबन को अंगूठी के पीछे से आगे की तरफ घुमाते हुए खींचते जाएं. इस तरह रिंग आसानी से बाहर आ जाएगी.


2. ठंडे पानी की विधि

अगर धागे के प्रयोग से आप सफल नहीं हुए तो दूसरा तरीका आजमाए इसमें आप ठन्डे पानी का इस्तेमाल करिये , अपने हाथ को ठंडे (पर बर्फ के पानी में नहीं) पानी में कुछ क्षणों के लिए रखें।


पानी में रखने से हाथ में दर्द नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से आपके हाथ की ब्लड नलिकाएं सिंकुड़ जाती है जिस से अंगूठी निकलने के लिए जगह बन जाती है 5 से 10 मिनट बाद आप हाथ में बेबी ऑयल या किसी तरह का कंडीशनर लगाकर रिंग को घुमाते हुए खींचें. आसानी से ये बाहर आ जाएगी.


3. वेसलिन का प्रयोग

सबसे सरल तरीका है आप एक चम्‍मच में वैसलीन लें और उसमें दो बूंद किसी भी तेल की डालें. इसे मिलाकर अंगूठी और उस उंगली पर अच्‍छी तरह 1 मिनट तक मसाज करें. अब धीरे धीरे अंगूठी को गोल गोल घुमाते जाएं और बाहर की तरफ लाएं. ध्‍यान रहे कि जबरदस्‍ती खींचना नहीं है, गोल गोल घुमाते हुए उंगली से निकालना है. आप पाएंगे की वह आसानी से निकलने लगेगी

ध्यान रहे अँगूठी निकालने के बाद उस जगह को साफ करें और चोट या सूजन आगयी हो तो उसकी देखभाल करें जबतक अँगूठी की नाप ठीक न हो, या सूजन हो तब तक अँगूठी को फिर से न पहनें।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताये दावों को केवल सुझाव के रूप में लें , हमारा उद्देशय आपको हानि पहुँचाना नहीं है ज्यादा सूजन या चोट लगी हो तो इन उपायों पर पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:-

आपका पैर पर पैर चढ़ाकर बैठना हो सकता है खतरनाक , जान लीजिये इसके नुक्सान

खाना खाते समय पानी पीना ठीक है या नहीं जान लीजिये इसके बारे में

इस बात का ध्यान रखे नहीं तो आपका बैंक अकाउंट हो सकता है फ्रीज।

हे भगवान! आईफोन कंपनी ने खोला मॉल जैसा रिटेल स्टोर लगे इतने करोड़ रूपये

Leave a Comment