कूलर में बंद मिला शव 5 साल का मासूम, ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था


क्या है पूरा मामला:-

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के भिंड में मछंड इलाके में रहने वाले सुशील त्रिपाठी का पांच साल का बेटा गुल्लू त्रिपाठी पड़ोस में रहने वाले अटल चौरसिया के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था. ट्यूशन पढ़ने गए छात्र का शव टीचर के पड़ोस के घर में रखे कूलर में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हालांकि, शव मिलने के बाद परिजनों ने चौथे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया.

पीड़ित पिता

पांच साल का छोटा सा मासूम गुल्लू ट्यूशन पढ़ने के लिए अपनी चार साल की बहन (अपने चाचा की चार साल की बेटी ) के साथ हर दिन की तरह घर से निकला था। बहन तो ट्यूशन की छुट्टी हो जाने के बादघर पहुंच गई, लेकिन मासूम नहीं पहुंचा। गुल्लू के परिवार ने ने आसपड़ौस में पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं किसी को मालुम नहीं था , तभी किसी ने बताया कि मासूम को वार्ड चार में रहने वाले संतोष चौरसिया के घर में जाते हुए देखा था। पिता सुशील का कहना है कि जब संतोष को घर दिखाने के लिए बोला, तो उसने कहा देख लो कुछ नहीं है, जब परिवार वालो ने ने घर की तलाशी ली तो छत पर रखे कूलर में मासूम की शर्ट दिखाई दी। जब कूलर को खुलवाया तो मासूम का शव पड़ा मिला। बुधवार की रात से मछंड कस्बे में चार थानों की पुलिस तैनात की गई है।

पांच वर्षीय एकांश उर्फ गुल्लू


जब परिवारजनों ने छत की दूसरी मंजिल पर कमरे में पड़े ताले को खोलने की बात कही तो उन्होंने कमरे में कोई न होने की आनाकानी शुरू कर दी। गुल्लू के परिजनों को बहुत भर्मित किआ संतोष और उनकी पत्नी ने , बाद में दबाव के चलते उन्होंने कमरा खोल दिया। कमरा खाली पड़ा हुआ था, लेकिन उसमें रखे कूलर की एक तरफ से से गुल्लू जो घर से कपडे पहन के गया था वो दिखाई दे रहे थे । जब गुल्लू के पिताजी की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने जल्दी से कूलर को खोला , कूलर के अंदर देखा था उनके पेरो तले से जमीन खिसक गयी जब उन्होंने गुल्लू के गले में फंदा देखा और गुल्लू के हाथ-पैर बंधे हुए थे।

इसके बाद जल्दी से परिवारजन गुल्लू को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था । वहीं पुलिस ने इस मामले में संतोष की पत्नी अनीता, बेटा उदित उर्फ गुड्डा, बेटी खुशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बालक उसकी मां और बहन को हिरासत में ले लिया गया है. पिता अभी फरार है उसकी तलाश जारी है.वहीं संतोष और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
स्वजन संतोष के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:-

आपका पैर पर पैर चढ़ाकर बैठना हो सकता है खतरनाक , जान लीजिये इसके नुक्सान

खाना खाते समय पानी पीना ठीक है या नहीं जान लीजिये इसके बारे में

इस बात का ध्यान रखे नहीं तो आपका बैंक अकाउंट हो सकता है फ्रीज।

हे भगवान! आईफोन कंपनी ने खोला मॉल जैसा रिटेल स्टोर लगे इतने करोड़ रूपये

Leave a Comment